Cheapest Markets : दिल्ली एक ऐसा शहर है जो कई मायनों में बहुत ही खास है. चाहे स्ट्रीट फूड हो या फिर बड़ी बड़ी बिल्डिंग वाले दफ्तर, ऐतिहासिक इमारते हों या फिर सस्ते सस्ते बाजार, दिल्ली इन सभी के लिए काफी प्रसिद्ध है. आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो.
तिलक नगर
बढ़िया स्ट्रीट फूड वैसे तो आपको दिल्ली के हर कोने में मिल जाएगा लेकिन तिलक नगर इस मामले में थोड़ा खास है. पश्चिमी दिल्ली का पंजाबी इलाका होने की वजह से तिलक नगर जायके के लिए जाना जाता है. इस बाजार के सड़क किनारे आपको इतनी स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलेंगे जिन का स्वाद शायद ही आपने पहले कभी चखा हो.

छतरपुर
छतरपुर के डी ब्लॉक में आपको जीवन की सबसे बड़ी नर्सरी देखने को मिल जाएगी. यहां हर सुबह आपको व्यापारी बहुत तरह की किस्मों और रंगों के फूल बेचते हुए सड़कों पर नजर आएंगे.
बल्लीमारान बाजार
बल्लीमारान बाजार पुरानी दिल्ली का एक इलाका है. इस इलाके में आपको छोटी और बड़ी सभी तरह की चश्मे की दुकानें देखने को मिल जाएंगी. चाहे आपको नजर का चश्मा खरीदना हो या डिजाइनर चश्मा, इस बाजार में आपको हर किस्म का चश्मा मिलेगा.
सत्य निकेतन
अगर आप पिज़्ज़ा और कोल्ड कॉफी का आनंद सस्ते में उठाना चाहते हैं तो सत्य निकेतन मार्केट आपके लिए बहुत ही उम्दा जगह है. यह जगह दिल्ली यूनिवर्सिटी के दक्षिण के परिसर में स्थित वेंकटेश कॉलेज के ठीक सामने है. इस इलाके के शानदार कैफे दुनिया भर के खाने का जायका आपको एक ही स्थान पर और बहुत कम दामों में चखा देंगे.
खरी बावली
यह इलाका चांदनी चौक के पास स्थित है और यह एशिया का मसालों का सबसे बड़ा बाजार है. कैमरे में कैद करने के लिए यहां आपको कई तरह के रंग और आकार देखने को मिल जाएंगे.
दिल्ली के इन सस्ते बाजारों के बारे में जानकर आपको कैसा लगा और आप इस जगह जा चुके हैं तो वहां का अनुभव आपका कैसा है कमेंट में हमें बताएं.
Add Comment