Home » Quick News » Countries With The Highest debt : ये हैं दुनिया के सबसे अधिक कर्ज लेने वाले देश, नाम देखकर हो जायेंगे हैरान
Quick News

Countries With The Highest debt : ये हैं दुनिया के सबसे अधिक कर्ज लेने वाले देश, नाम देखकर हो जायेंगे हैरान

Countries With The Highest debt : अभी हाल के दिनों की बात करें तो इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों में आर्थिक हालात दिन पर दिन बद से बदतर हो रहे हैं. जो गरीब वर्ग के लोग हैं उनके लिए दो वक्त का खाना भी इस समय बहुत मुश्किल हो रहा है. दोनों ही देश पूरी तरह से कर्ज में डूबे हुए हैं. लेकिन शायद बहुत कम लोग होंगे जो यह जानते होंगे कि दुनिया में और भी कई ऐसे देश हैं जो कर्ज में डूबे हुए हैं.

अभी हाल में श्रीलंका और पाकिस्तान की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि लोगों को यह लग रहा है उनके ऊपर सबसे ज्यादा कर्ज है लेकिन हम आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले दुनिया में टॉप 10 देशों की सूची में श्रीलंका और पाकिस्तान का नाम कहीं भी नहीं है. तो आइए देखते हैं आखिर वह कौन से देश हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है.

Countries With The Highest debt

जापान

जापान देश की आबादी 127,185,332 है. जापान का सकल घरेलू उत्पाद 234.18 प्रतिशत है और इस तरह यह दुनिया में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय कर्ज है. वर्तमान में जापान पर राष्ट्रीय कर्ज 1028 ट्रिलियन येन है. शेयर बाजार के प्रभावित होने के बाद जापान सरकार ने बैंक और बीमा कंपनियों को राहत देकर कम ब्याज पर उन्हें लोन दिया. कुछ समय के बाद बैंकों को राष्ट्रीय कृत करना पड़ा और संघर्षरत अर्थव्यवस्था को फिर से सुचारू रूप से शुरू करने में मदद करने के लिए कुछ अन्य वित्तीय प्रोत्साहन का भी उपयोग किया गया. और इन्हीं कारणों से जापान का कर्ज स्तर सबसे ज्यादा हो गया.

ग्रीस

दुनिया की टॉप 10 वाले देशों की लिस्ट में दूसरा नाम ग्रीस देश का है. इस देश का रेट 332.6 मिलीयन यूरो है. ग्रीस का जीडीपी रेट 177% है.

चीन

वर्तमान में चीन का जीडीपी 54.44 प्रतिशत है और इसमें 2014 से बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है. उस समय राष्ट्रीय चीन का जीडीपी 41.54 प्रतिशत था. वर्तमान में चीन का राष्ट्रीय पर 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. चीन में दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी 1,415,045,928 लोग हैं और चीन देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

रशिया

रशिया का जीडीपी 19.48 परसेंट है और यह दुनिया में सबसे कम है. रूस पूरी दुनिया का नवा देश है जो सबसे कम कर्ज वाला देश है. वर्तमान में इस देश पर 14 बिलियन रूबल का कर्ज है और इस पर ज्यादातर बाहरी ऋण निजी है.

पुर्तगाल देश का राष्ट्रीय ऋण 232 बिलियन यूरो है.

भूटान का राष्ट्रीय ऋण 2.33 बिलियन डॉलर( यूएसडी) है.

इटली पर राष्ट्रीय कर्ज 2.17 ट्रिलियन यूरो है.

बेल्जियम पर राष्ट्रीय कर्ज 399.5 बिलियन यूरो है (अमेरिकी डॉलर में 456 पॉइंट 18 बिलियन है).

साइप्रस का राष्ट्रीय ऋण 18.95 बिलियन यूरो है.

संयुक्त राज्य अमेरिका पर राष्ट्रीय ऋण 19.23 ट्रिलियन डॉलर( यूएसडी) है.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment