Home » Quick News » Indian Railway : इस सर्विस को सेट करने से रेल यात्रियों के स्टेशन छूटने की चिंता होगी खत्म
Quick News

Indian Railway : इस सर्विस को सेट करने से रेल यात्रियों के स्टेशन छूटने की चिंता होगी खत्म

Indian Railway : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान हमेशा रखती है. रेलवे अब सिर्फ यात्रा तक ही सीमित नहीं रह गयी है बल्कि इसमें कई सारे बदलाव हो गए हैं. रेलगाड़ी में यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को दिक्कत ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है. इस सुविधा के जरिए यात्री अब निश्चिंत होकर ट्रेन में सो सकते हैं और उन्हें स्टेशन छूटने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इस सेवा के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता इसलिए आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

रेलवे द्वारा शुरू की गई इस सेवा का नाम है ‘डेस्टिनेशन अलर्ट’. यह सुविधा उन रेलवे यात्रियों के लिए शुरू की गयी है जो रात में सफर करते हैं. जो यात्री इस सेवा का उपयोग करेंगे उन्हें रेलवे की तरफ से गंतव्य स्टेशन आने के 20 मिनट पहले से एक रिमाइंडर कॉल और एक एसएमएस मिलेगा जिससे आपको स्टेशन छूटने की चिंता नहीं रहेगी. लेकिन आपको बता दें कि यह सेवा सिर्फ लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शुरू की गई है. इस सेवा का इस्तेमाल यात्री 139 नंबर पर इंक्वायरी सिस्टम पर अलर्ट करके कर सकते हैं.

डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा के लिए मेट्रो शहर से कॉल करने के लिए आपको 1 मिनट के लिए ₹1.20 की दर से चार्ज देना होगा. नॉन मेट्रो शहरों के लिए यह चार्ज ₹2 प्रति मिनट होगा. मैसेज की बात करें तो इसकी फीस ₹3 होगी. जिस जगह आपको जाना हैं वह जगह आने से 20 मिनट पहले आपके मोबाइल पर एक वेक अप कॉल आएगी. यह सुविधा आईआरसीटीसी ने फिलहाल रात 11:00 बजे से सुबह तक 7:00 बजे तक सफर वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध की है.

Indian Railway

Indian Railway : ऐसे एक्टिवेट करें यह सेवा

आईआरसीटीसी हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर आपको वेकअप अलार्म सेट करना होगा.

कॉल के रिसीव होने पर यात्री से उसकी भाषा चुनने के लिए एक अंक दबाने को कहा जाएगा.

इसके बाद पहले 7 और फिर 2 नंबर आपको इस अलर्ट का लाभ उठाने के लिए दबाना होगा.

इसके बाद यात्री को अपना 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा.

अपना पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद इसे कंफर्म करने के लिए एक नंबर दबाना होगा.

ऐसा करके यात्री का डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा.

मैसेज के जरिए भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए आप 139 नंबर पर ‘अलर्ट’ टाइप करके भेज दें.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment