Mahangai Bhatta : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह साल खुशियां लेकर आने वाले साल है. साल 2023 के उनके महंगाई भत्ते का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही उनके लिए एक और चौका देने वाली खबर सामने आई है. जनवरी 2023 के एआईसीपीआई इंडेक्स जारी किए गए हैं जो कि 0.5 अंक चढ़ा है. इसका मतलब यह है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई है. अब तक महंगाई भत्ता 42 फीसदी मिलने का ऐलान किया गया था लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें और बढ़ोतरी की जा सकती है.
सीपीआई आईडब्ल्यू के जनवरी 2023 के इंडेक्स के अंक सामने आ गए हैं जिसमें सूचकांक 0.5 अंक बढ़ गया है. और इंडेक्स 132.8 अंक पर पहुंच चुका है. यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी को स्पष्ट कर रही है और जुलाई में डीए और डीआर में होने वाली वृद्धि का मार्ग साफ कर रही है. पेंशनभोगी और केंद्रीय कर्मचारियों का स्कोर 1% बढ़ा है इसका मतलब यह है कि जनवरी 2023 में उनका महंगाई भत्ता 42.37 पर्सेंट था. लेकिन जुलाई के लिए यह अंक 1% ऊपर है जिससे यह 43.08% पर पहुंच गया है. अगले 5 महीनों में सीपीआई आईडब्ल्यू इंडेक्स नंबर इस बात को निर्धारित करेगा के पेंशनभोगी और कर्मचारियों का डीए और डीआर आखिरकार कितना बढ़ेगा.

Mahangai Bhatta : महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगी 42 फ़ीसदी की दर से
जनवरी 2023 से कर्मचारी और पेंशन रोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 42 फ़ीसदी की दर से मिलेगी. आपको बता दें दिसंबर 2022 के आंकड़ों पर इसकी गणना की जाती है. पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक में इस बढ़ोतरी पर मंजूरी मिल गई थी लेकिन सरकार ने अभी तक इसकी कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की है.
जल्दी ही कैबिनेट के द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है और उसके बाद ही कोई अधिसूचना जारी की जाएगी.
जुलाई 2023 के महंगाई भत्ते का अनुमान लगाया जा रहा है. इंडेक्स के अंकों में 1% की तेजी आई है अर्थात जुलाई के महंगाई भत्ता में 1% की वृद्धि होकर 43 परसेंट और अगर चार्ट पर नजर डालें तो कुल महंगाई भत्ता 45% हो सकता है.
Add Comment