Home » Indian Railway News » Paytm App : पेटीएम के इस नए फीचर के द्वारा ट्रेन की टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा 100% रिफंड
Indian Railway News

Paytm App : पेटीएम के इस नए फीचर के द्वारा ट्रेन की टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा 100% रिफंड

Paytm App : भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में गिना जाता है. और आजकल हर एक व्यक्ति ट्रेन के द्वारा सफर करना पसंद करता है. लंबी दूरी कि यात्रा के लिए लोग ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि टिकट बुक कराने के बाद किसी ना किसी वजह से उसे कैंसिल कराना पड़ जाता है. भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार टिकट कैंसिल कराने पर कुछ रुपए जुर्माना के तौर पर भरने होते है या फिर जुर्माना के तौर पर टिकट में से कुछ पैसे काट कर रेलवे बाकी के वापस दे देते हैं. लेकिन ग्राहकों के लिए अब रेलवे ने एक नई खबर दी है. पेटीएम ने अपनी एक नई योजना शुरू की है जिससे टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों को 100% की सुविधा मिलेगी. पेटीएम ने इस योजना के बारे में आज ही घोषणा की है.

Paytm App

Paytm App : बुकिंग पर 100% रिफंड का दावा

पेटीएम सुपर ऐप के यूजर्स को कंपनी ने ट्रेन की टिकट बुक करने पर ‘कैंसिल प्रोडक्ट’ के साथ-साथ फ्री कैंसिलेशन की सुविधा लॉन्च की है. इसके जरिये यूजर्स कैंसिल प्रोडक्ट कवर के जरिए ट्रेन की बुकिंग पर 100% रिफंड का दावा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने उन्हें पेटीएम में जो दिशानिर्देश बनाए हैं उनको अपनाना होगा. रिफंड के लिए शर्त यह होगी कि वह कैंसिलेशन प्रस्थान के निर्धारित समय से कम से कम 6 घंटे पहले या चार्ट बनने से पहले किया गया हो. उस स्थिति में उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा. पेटीएम की नई सुविधा कैंसिल प्रोडक्ट्स से यात्री कभी भी और कहीं से भी टिकट को निरस्त कर सकते हैं और उनसे कोई भी सवाल नहीं किया जाएगा.

पेटीएम के साथ-साथ पेटीएम यूपीआई के माध्यम से टिकट बुक करने पर यूजर्स शून्य भुगतान शुल्क का भी आनंद ले सकते हैं. इस सुविधा के जरिए यात्री तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन की वर्तमान स्थिति का भी पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही वह प्लेटफार्म नंबर देख सकते हैं. वह दूसरे प्लेटफार्म पर बुक कि गयी सभी टिकटों का पीएनआर भी देख कर सकते हैं.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment