Home » Quick News » सतीश कौशिक ने होली पार्टी में मिस्टर इंडिया के गाने पर किया था जमकर डांस
Quick News

सतीश कौशिक ने होली पार्टी में मिस्टर इंडिया के गाने पर किया था जमकर डांस

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से उनका परिवार, दोस्त और फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. सतीश कौशिक जी को दिल का दौरा पड़ने से बुधवार की रात मृत्यु हो गई. बुधवार की दोपहर दिल्ली के बिजवासन में एक होली पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक शामिल हुए थे. इस पार्टी में मस्ती करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मिस्टर इंडिया के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में सतीश कौशिक सफेद कुर्ता और पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं. साथ में उनके कुछ दोस्त भी हैं जो उनके साथ होली की मस्ती कर रहे हैं. दिल्ली में होली मनाने से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में भी अपने दोस्तों के साथ होली का त्यौहार मनाया था.

सतीश कौशिक

सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर के साथ पोज दिए

मंगलवार के दिन वह जावेद अख्तर, शबाना आज़मी की होली पार्टी में उनके घर शामिल हुए थे. इस पार्टी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के साथ पोज दिए थे. साथ ही उनके साथ इस पार्टी में रिचा चड्ढा और अली फजल भी नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते समय सतीश कौशिक ने कैप्शन में लिखा था कि बाबा आजमी, शबाना आज़मी, जावेद अख्तर, तनवी आज़मी की जानकी कुटीर जूहू में रंगीन होली पार्टी….. नए शादीशुदा जोड़े अली फजल ऋचा चड्ढा और महिमा चौधरी से भी मुलाकात हुई…… सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.

एक बातचीत में अनुपम खेर ने बताया था कि उनको हॉस्पिटल ले जाने के समय हार्ट अटैक आया था. पहले वह थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने ड्राइवर से अस्पताल ले जाने की बात कही. हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में लगभग 1 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया कि होली के जश्न के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment