UPSC Recruitment : संयुक्त राष्ट्र सेवा संघ यानी UPSC ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है जिसमें Enforcement Officers और Assistant Commissioner शामिल है।
UPSC Recruitment : EPFO के तहत निकली भर्ती
यूपीएससी ने Employee Provident Fund Organisation तहत Enforcement Officers और Assistant Commissioner के पद पर भर्ती निकाली है। हालांकि इस कड़ी में अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। उम्मीदवारों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर है।
करीब 577 पदों पर यूपीएससी द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की अधिकारी वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर 25 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार 25 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक आवेदन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

- UPSC EPFO Application Start Date- 25/02/2023
- UPSC EPFO Application End Date- 17/03/2023
- Admit card – Soon To be Release
- Exam Date – Soon To be Release
- Application Fee For General/ OBC/EWS – 25/-
- Application Fee For Sc/St/PWD/Female – 0/-
- Age – 18 to 30
Add Comment